गुरुवार, 3 सितंबर 2009

कभी फुर्सत मिले

कभी फुर्सत मिले तो सोचना वो कौन था,
देकर तुम्हे जहां जाने कहाँ गया,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना
तेरे आंसू जिसे चुभते थे नश्तर की तरह,
कभी पल मिले तो सोचना...
तेरी इक आहट उसकी चैन बन जाती थी,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना..
बन के तेरा हमनवां रहता था तेरे आस पास.
कभी फुर्सत मिले तो सोचना,
क्या था वो,
जो बन कर दोस्त तुम्हारा, न बन सका जो,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना,
कौन था वो,
जो साया बना तुम्हारा, न बन सका जो,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना,
कैसा था वो,
जो तुम्हे याद कर के भी, न बस सका याद जो,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना,
क्या चाहता था वो,
जो तेरा इंतजार करता, तेरे रस्ते पे, न बन सका तेरा जो,
कभी फुर्सत मिले तो सोचना.........

मैं नारी हूँ.

सदियों से सताई गई, जलाई गई, अग्नि परीक्षा देती,
मैं शकुन्तला, मैं सती, मैं ही सीता हूँ,
मैं नारी हूँ...
मैं जगत जननी हूँ, मैं विनाशनी हूँ,
मैं अर्धनारीश्वर की सहभागिनी हूँ,
मैं नारी हूँ....
अहिल्या की पवित्रता मैं, उमराव की पतिता मैं,
गंगा की निर्मल धारा मैं, काली की ज्वाला मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ......
पुरुष के ह्रदय का वात्सल्य मैं, पुरुष का अहम् मैं,
पुरुष के पुरुषत्व की पहचान मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ...
ब्रह्म की दुलारी मैं, विष्णु की प्यारी मैं,
परम शिव की अखंड शक्ति मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ...
माँ की ममता मैं, रिश्तों का अपनत्व मैं,
एक प्रेमी का प्रेम मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ...
सतयुग की शकुन्तला मैं, त्रेता की सीता मैं,
द्वापर की द्रौपदी मैं, कलयुग की कल्पना मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ....
सौन्दर्य की देवी मैं, प्रेम का प्रतीक मैं,
ज्ञान का अकूत भण्डार मैं, सर्व ह्रदय में बसी स्नेह मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ...
प्रेम में डूबी वैरागन मीरा मैं, विरह में तड़पती अभागन राधा मैं,
पंच वीरों की वीरता की पहचान पांचाली मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ...
मंदिरों में पूजी जाती देवी मैं, पैरों की ठोकर खाती दासी मैं,
सर्वत्र व्याप्त इस सृष्टि की अद्भुत सृजन मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ...
बीत गये जमाने, वो पल, गुजर गया इतिहास,
मैं रजिया सुल्ताना, मैं झांसी की रानी,
कवियों की कल्पना मैं ही हूँ,
मैं नारी हूँ......

शनिवार, 20 जून 2009

भँवरा

"वो कलियों को यौवन प्रदान करते है,
जाने क्यों लोग भंवरों को बदनाम करते है ll
फूलों में सौन्दर्य की ढलान होती है,
वो अहदे शबाब को सलाम करते है,
जाने क्यों लोग भंवरों को बदनाम करते है ll
वो पुष्प के सौन्दर्य को अलविदा कहते है,
वो काँटों से बेइंतहा प्यार भी करते है,
जाने क्यों लोग भंवरों को बदनाम करते है ll
वो कलियों की इन्द्रधनुषी छटा का आभास भी कराते है,
वो कलियों की सौन्दर्यता का बखान भी करते है,
जाने क्यों लोग भंवरों को बदनाम करते है ll
श्याम तन ये सोंचकर कली को प्यार करते है,
श्याम तन ही सही, कली को यौवन की बहार देते है,
जाने क्यों लोग भंवरों को बदनाम करते है ll
अनछुई नादान कली का रूप जगत में इस्त्काल करते है,
जाने क्यों लोग भंवरों को बदनाम करते है ll"
..................................................................

वो एक परी जैसी

अपनी तरफ़ से........
"काश वो सुहानी चाँदनी रात फिर लौट आती,
काश उसका दरश मेरी इन आंखों में रहता,
काश मैं उसके क़दमों में अपना सिर झुकता,
काश मैं ताउम्र उसका साथ पाता,
काश मैं अपलक उसे निहार पाता,
काश उसके हाथों में हाथ रखकर कुछ मांग पाता"
...........................................................................................................................
अपनी तरफ आते हुए मैंने उसे देखा l बड़ी मासूम, अत्यन्त सुंदर, बिल्कुल बेदाग़ चाँद की तरह, सितारों का आँचल ओढे दाहिने हाथ में पारिजात लिए, माथे पर कुमकुम की जगह मानो सूरज ने ले ली हो, इन्द्रधनुष के समान भौहे, पलक मानो शुकदेव की, आँखे मानो छैतिज रखे हुए श्वेत पदम के पंखुडी के ठीक बीचो बीच एक श्याम तन बैठा हो, गाल मानों उषाकाल का आकाश नवीनतम कोंपलों की भांति पतले एवं शशक के चमकीले लाल आँख की लालिमा लिए हुए होंठ से फैलती मुस्कराहट के बाद गुलाब के बीच का गाडापन मानों उसके गालों पर उतर आया हो, ग्रीवा मरार की भांति और उसके तारकमणि से सुसज्जित हार उसकी शोभा बढ़ा रही हो, वक्षस्थल पर कसाव से परिपूर्ण उभर लिए हुए उरोजों की थिरकन मानों दो समानांतर बयाँ चिडियों के घोसलों पर मंद मंद समीर के झोंकों का प्रभाव हो रहा हो, बाहें मानों चंदन के शाखाओं ने लता का रूप ले लिया हो, उदरप्रदेश में स्थित नाभि मानों केसर मिश्रित दुग्ध सरोवर में छोटा सा भंवर, कमर नागिन की लचक लिए हुए पैरों के चाप से सहस्त्रों झींगुरों की आवाज लिए सर से पांव तक उसका श्रृंगार करने में कुबेर के खजानें को खाली कर दिया गया हो, स्वंय महालक्ष्मी ने उसे सजाया हों, सुदूर स्थित धुंध को भेदती हुई वह अतिरमणी मेरे सम्मुख आ रुकी और मैं उसे अपलक देखता रहा l देखते ही देखते निशा का पथिक शशि एक छितिज से दुसरे छितिज का सफर तय कर चुका था l बिहग नीड़ छोड़ने ही वाले थे, कलरव मचने ही वाली थी, उषाकाल की किरणें धरा पर बिखरने ही वाली थी कि अचानक उसने प्रजापति के सुनहले पंखों की भांति अपने पंखों को फैला कर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया l सुदूर जाते हुए बिदु मात्र बिम्ब को मैं भींगे पलकों से अपलक देखते रह गया l वो दुबारा नही आई मगर उसकी छवि आज भी धुंधली नही हुई l
...................................................................................................................................................................
"देखकर प्यारी सी परी को उसमे पुर्णतः मग्न हो गया,
और ये भूल गया की परियों को पंख भी होतें हैं l "

मेरा दर्द...................

"दर्द ही दर्द है दिल में, दर्द से ही हम बने है,
दर्द बाकि ना रहे कोई, दर्द की चाह हममें है,
दर्द ही दर्द है .....................
दर्द गैरों ने दिया, दर्द अपनों ने दिया,
दर्द अरमानों ने दिया, दर्द सपनों ने दिया,
इस दर्द में कितना मज़ा है, दर्द हम पीते है,
दर्द बाकि ना रहा.....
दर्द हमारे है, ये दर्द तुम्हारे है,
इन दर्दों में फर्क सारे है,
इस दर्द में कितना दर्द है, दर्द हम जीते है,
दर्द बाकि न रहे कोई.....
दर्द से बनता है, इक दर्द का रिश्ता,
कितना गहरा होता है, ये सर्द सा रिश्ता,
मुझे दर्द की ज़रूरत है, मैं दर्द ही माँगता हूँ,
दर्द बाकि न रहे कोई, दर्द की चाह हममें है ll
दर्द ही दर्द है दिल में........................."

खंड खंड में

"कितना तन्हा तन्हा आज मैं महसूस करता हूँ,
गम के अँधेरे साये में जीने की कोशिश करता हूँ,
किसी के संग था मैं इन अँधेरी राहों में,
बिछड़ गया वो हमसफ़र आज मुझसे,
उस हमदम को तलाशने की कोशिश करता हूँ,
कितना तन्हा तन्हा आज मैं महसूस करता हूँ ll"
............................................................................................
"आपकी मुस्कराहट में लुटा है हमें, की हम मुस्कुराना भूल गए,
आपकी यादों ने सताया है हमे, की हम रातों में सोना भूल गए,
जाने क्या क्या भूलेंगे हम आपके बाद, जबसे आप हमे भूल गए ll"
.............................................................................................
"ख़ुशी की चाह में निकले तो मिले गम हमें,
ख़ुशी बाँटते रहे फिर भी मिले गम हमें,
इतने गम मिले की लगने लगे कम हमें,
आपने अपना गम न दिया ये न रहे गम हमें,
अगर आप न मुस्कुराये तो रहेगा ताउम्र ये गम हमें ll ....."
..............................................................................................
कुछ अनकही सी बातें अनजाने में इन निगाहों ने कह दिया,
फजाओं में जलने को परवाने से अनजाने में शमा ने कह दिया,
हम आपको याद ना करे, रब से फरियाद ना करे की,
आप हमारे ख्वाबों में आयें, ये आप से किसने कह दिया ll
.......................................................................................

Gloomy day

Gloomy day,
It's a gloomy day,
for me,
a gloomy day,
gloomy day a gloomy day,
when i used to love everyone,
when i used to like everyone,
I wanted someone loves me,
but no'one wants me,
but no one loves me,
Glooooomy day iiiiiiiiii
For me................
a gloomy day,
Gloomy day a gloomy day,
gloomy day wanna kill me,
gloomy day wanna haunt me,
It's gloomy day.............
Foooooooor me........
a black day,
a painfull for me...
gloomy day...
wanna just take my life..
my tears like fire for me,
Cuzzzzzzz.....
It's a gloomy day..,
A painful glooomy day,
For meeeeeeeeeeeeee....