Gloomy day,
It's a gloomy day,
for me,
a gloomy day,
gloomy day a gloomy day,
when i used to love everyone,
when i used to like everyone,
I wanted someone loves me,
but no'one wants me,
but no one loves me,
Glooooomy day iiiiiiiiii
For me................
a gloomy day,
Gloomy day a gloomy day,
gloomy day wanna kill me,
gloomy day wanna haunt me,
It's gloomy day.............
Foooooooor me........
a black day,
a painfull for me...
gloomy day...
wanna just take my life..
my tears like fire for me,
Cuzzzzzzz.....
It's a gloomy day..,
A painful glooomy day,
For meeeeeeeeeeeeee....
शनिवार, 20 जून 2009
क्या ख़ुशी .......
क्या ख़ुशी क्या हंसी,
एक धुआं है जिन्दगी,
तुम नहीं पास मेरे,
जीने का कोई आसरा नहीं...
क्या ख़ुशी .......
महफ़िल में तन्हाई,
दिल में है गम,
आँख में आंसू नहीं,
क्या ख़ुशी.........
याद तुम्हारी आई,
दूर हो तुम किसे देखे,
पास कोई तस्वीर नहीं,
क्या ख़ुशी......
राह में अकेले चलते है,
अपनी मंजिल तलाशने को,
साथ अपने कोई साथी नहीं,
क्या ख़ुशी क्या हंसी......
एक धुआं है जिन्दगी ...........
एक धुआं है जिन्दगी,
तुम नहीं पास मेरे,
जीने का कोई आसरा नहीं...
क्या ख़ुशी .......
महफ़िल में तन्हाई,
दिल में है गम,
आँख में आंसू नहीं,
क्या ख़ुशी.........
याद तुम्हारी आई,
दूर हो तुम किसे देखे,
पास कोई तस्वीर नहीं,
क्या ख़ुशी......
राह में अकेले चलते है,
अपनी मंजिल तलाशने को,
साथ अपने कोई साथी नहीं,
क्या ख़ुशी क्या हंसी......
एक धुआं है जिन्दगी ...........
एक दास्ताँ शमां और परवाने की चाहतों की
शमां ने पूछा परवाने से तू क्यूँ जल रहा है,
परवाना बोला जादू ये तेरे इश्क का है,
शमा बोली ग़लतफ़हमी है, तेरे लिए नहीं है प्यार मेरा,
उदास परवाने ने पूछा, बताओ भला कौन है प्यार तेरा,
शमा बोली जलाना मेरी फितरत और अदा है,
जलना परवाने तेरे लिए मज़बूरी और सजा है,
खता तेरी नहीं परवाने ये मेरे रूप का असर है,
तू अकेला नहीं है मेरे आशिकों में,
देख तेरे पीछे जान देने को इक भीड़ खडी है,
उदास परवाने ने कहा, सच्चा प्यार बेवफा का इल्जाम नहीं देता,
तभी तो मरकर भी वो अपने सच्चे प्यार का एहसास नहीं देता"
..."देखती रह गयी शमां परवाने को मरते हुए,
पर चाह कर भी उसकी आँखों से आंसू न निकले"....
परवाना बोला जादू ये तेरे इश्क का है,
शमा बोली ग़लतफ़हमी है, तेरे लिए नहीं है प्यार मेरा,
उदास परवाने ने पूछा, बताओ भला कौन है प्यार तेरा,
शमा बोली जलाना मेरी फितरत और अदा है,
जलना परवाने तेरे लिए मज़बूरी और सजा है,
खता तेरी नहीं परवाने ये मेरे रूप का असर है,
तू अकेला नहीं है मेरे आशिकों में,
देख तेरे पीछे जान देने को इक भीड़ खडी है,
उदास परवाने ने कहा, सच्चा प्यार बेवफा का इल्जाम नहीं देता,
तभी तो मरकर भी वो अपने सच्चे प्यार का एहसास नहीं देता"
..."देखती रह गयी शमां परवाने को मरते हुए,
पर चाह कर भी उसकी आँखों से आंसू न निकले"....
कन्हईया......तोहरी मईया
कन्हईया रोवत होवेगी दुआरे तोहरी मईया,
कन्हईया रोवत.....................
नयन द्वय अश्रुं के दर बने होंगे,
अचरा में अश्रुं बटोरत होवेगी तोहरी मईया,
कन्हईया रोवत.....................
सुने लागत होंगे बाग़ सारे, कोयलिया भी न होगी,
अंगना में.. नीर बहावत होवेगी तोहरी गईया,
कन्हईया रोवत......................
अब न हिलोर मारेगी जमुना मईया,
कईसे पुकारेगी तोहे कदम्ब की छईया,
कन्हईया रोवत.....................
प्रेम अभागन राधा रानी, प्रेम बैरागन मीरा दीवानी,
राह तकत होवेगी फैलाकर अपनी बईयाँ,
कन्हईया रोवत.....................
गोकुल छुट गयो, दर से दूर भयो,
कईसे लेगी मईया तोहरी बलईया,
कन्हईया रोवत होवेगी दुआरे तोहरी मईया,
कन्हईया रोवत.....................
नयन द्वय अश्रुं के दर बने होंगे,
अचरा में अश्रुं बटोरत होवेगी तोहरी मईया,
कन्हईया रोवत.....................
सुने लागत होंगे बाग़ सारे, कोयलिया भी न होगी,
अंगना में.. नीर बहावत होवेगी तोहरी गईया,
कन्हईया रोवत......................
अब न हिलोर मारेगी जमुना मईया,
कईसे पुकारेगी तोहे कदम्ब की छईया,
कन्हईया रोवत.....................
प्रेम अभागन राधा रानी, प्रेम बैरागन मीरा दीवानी,
राह तकत होवेगी फैलाकर अपनी बईयाँ,
कन्हईया रोवत.....................
गोकुल छुट गयो, दर से दूर भयो,
कईसे लेगी मईया तोहरी बलईया,
कन्हईया रोवत होवेगी दुआरे तोहरी मईया,
खंड खंड में
"रुकसत किया अपने कूंचे से यूँ,
रुकसत हुए उनके कूंचे से यूँ,
कल भी हम कांधों पर थे,
आज भी हम कांधों पर है,
कल सब हँसते हम रोते थे,
आज हम हंस रहे, सब रोते क्यूँ,
बिलखती अम्मा अंखिया बापू की नम क्यूँ,
रोते तो कल भी सारे,आंसुओं में आज इतनी नमी क्यूँ,
रुकसत हो रहे उनकी गलियों से, कोई गिला नही,
दर्दे जिगर दिया गर, खता हुई सजा और भी मिले ll"
...................................................................................
"तोड़ो ना इतना हमें,
हम प्यार करने लगे,
देखों ना इस कदर हमें,
हम ऐतबार करने लगे,
रुकसत करो मुस्कां संग
अश्कों संग ना,
कही तेरे कंगन पैरों की,
बेडियाँ ना बन जाए,
याद करो, याद इस तलक करो,
की हमारी लाश ना कहीं आए,
भरोसा है गर, भरोसा है,
हम पर, वादा रहा,
ना लौट सकें गर, लौटें तो कांधों पर आयें ll"
...........................................................................................
"तेरी आँखों से छलकता प्यार खौफनाक एहसास देता है,
प्यार तेरे प्यार अन्दर तक डरा देता है,
समंदर की गहराइयों का खौफ नही है मुझे,
तेरे आँखों का सागर हमको डूबा देता है,
स्याह शब् की खामोशी खौफ नही देती,
तेरे साथ तन्हाई रूह को डरा देती है,
तेरी आँखों से छलकता प्यार खौफनाक एहसास देता है..............
निगाहें जब टकराई तेरी निगाहों से,
कोई एहसास दिल में ना जगी,
तेरी आँखों से छलकता इतना प्यार देख,
कयामत तलक रूह मेरी काँप गई ll"
रुकसत हुए उनके कूंचे से यूँ,
कल भी हम कांधों पर थे,
आज भी हम कांधों पर है,
कल सब हँसते हम रोते थे,
आज हम हंस रहे, सब रोते क्यूँ,
बिलखती अम्मा अंखिया बापू की नम क्यूँ,
रोते तो कल भी सारे,आंसुओं में आज इतनी नमी क्यूँ,
रुकसत हो रहे उनकी गलियों से, कोई गिला नही,
दर्दे जिगर दिया गर, खता हुई सजा और भी मिले ll"
...................................................................................
"तोड़ो ना इतना हमें,
हम प्यार करने लगे,
देखों ना इस कदर हमें,
हम ऐतबार करने लगे,
रुकसत करो मुस्कां संग
अश्कों संग ना,
कही तेरे कंगन पैरों की,
बेडियाँ ना बन जाए,
याद करो, याद इस तलक करो,
की हमारी लाश ना कहीं आए,
भरोसा है गर, भरोसा है,
हम पर, वादा रहा,
ना लौट सकें गर, लौटें तो कांधों पर आयें ll"
...........................................................................................
"तेरी आँखों से छलकता प्यार खौफनाक एहसास देता है,
प्यार तेरे प्यार अन्दर तक डरा देता है,
समंदर की गहराइयों का खौफ नही है मुझे,
तेरे आँखों का सागर हमको डूबा देता है,
स्याह शब् की खामोशी खौफ नही देती,
तेरे साथ तन्हाई रूह को डरा देती है,
तेरी आँखों से छलकता प्यार खौफनाक एहसास देता है..............
निगाहें जब टकराई तेरी निगाहों से,
कोई एहसास दिल में ना जगी,
तेरी आँखों से छलकता इतना प्यार देख,
कयामत तलक रूह मेरी काँप गई ll"
कागज़ की कश्ती
"कागज़ की कश्ती बन बह जाए जिंदगी,
गम के सागर में तूफां कभी आतें नही,
साहिल पर बैठी सोच रही है जिंदगी,
गम के सागर में क्या खुशी मिलती नही,
कागज़ की कश्ती.......
गेसुओं के रंगों में छिपती सांझ की दुल्हन,
खिलते चेहरों के आँखों का ये सूनापन,
तस्वीरों के रंगों से छलकता ये अधूरापन,
हमको किस मोड़ पर लायी ये आवारगी,
कागज़ की कश्ती.......
सपने देखती उजडे बागों की कलियाँ,
पतझड़ बाद पत्तियों में आई ये शोखियाँ,
बसंत के इंतज़ार में बैठी कोयल की तन्हाईयाँ,
देख कर सोंचती है खुदाई ये खुदा की,
गम के सागर में................
अटखेलियाँ करती लहरें वो सागर की,
लहरों से दूर उछलते घर वो मोतियों के,
आशियाना उजाड़ जाता है जिनका जहां में,
किस्मत भी हर किसी के साथ करती है ये दिल्लगी,
साहिल पर बैठी.............
गम के सागर में तूफां कभी आतें नही,
कागज़ की कश्ती बन बह जाए जिंदगी ll"
गम के सागर में तूफां कभी आतें नही,
साहिल पर बैठी सोच रही है जिंदगी,
गम के सागर में क्या खुशी मिलती नही,
कागज़ की कश्ती.......
गेसुओं के रंगों में छिपती सांझ की दुल्हन,
खिलते चेहरों के आँखों का ये सूनापन,
तस्वीरों के रंगों से छलकता ये अधूरापन,
हमको किस मोड़ पर लायी ये आवारगी,
कागज़ की कश्ती.......
सपने देखती उजडे बागों की कलियाँ,
पतझड़ बाद पत्तियों में आई ये शोखियाँ,
बसंत के इंतज़ार में बैठी कोयल की तन्हाईयाँ,
देख कर सोंचती है खुदाई ये खुदा की,
गम के सागर में................
अटखेलियाँ करती लहरें वो सागर की,
लहरों से दूर उछलते घर वो मोतियों के,
आशियाना उजाड़ जाता है जिनका जहां में,
किस्मत भी हर किसी के साथ करती है ये दिल्लगी,
साहिल पर बैठी.............
गम के सागर में तूफां कभी आतें नही,
कागज़ की कश्ती बन बह जाए जिंदगी ll"
चंद लम्हें
"चंद लम्हों में मिलती नही यहाँ किसी को खुशियाँ
चंद लम्हों में छीन जाती है किसी से यहाँ दुनिया,
चंद लम्हों का ये खेल भी अज़ब होता है,
चंद लम्हों में कोई पता कोई खोता है,
चंद लम्हों में मिलती .........
चंद लम्हों में रांझा बिछडा हीर से,
चंद लम्हों में मजनूँ हारा तकदीर से,
चंद लम्हों में फ़रहाद की जाँ छीन गई,
चंद लम्हों में रोमियों की साँस थम गई,
चंद लम्हों का ये खेल..........
चंद लम्हों में ही हम क्या से क्या हुए,
चंद लम्हों में ही हम बेवफा हुए,
चंद लम्हों में ही छीन गई हमसे खुशियाँ,
चंद लम्हों में ही लुट गयी हमारी दुनिया,
चंद लम्हों में ही हम उनसे जुदा हुए,
चंद लम्हों का ये खेल .......
चंद लम्हों में ही हमें हुस्न के जलवे मिले,
चंद लम्हों में ही हमें मौत के फतवे मिले,
चंद लम्हों में मिली खुशी जिन्दगी बनाती है,
चंद लम्हों में ही किसी को तन्हा कर जाती है,
चंद लम्हों में मिली मरने की खुशी,
चंद लम्हों में जीने की आस धूमिल हुई,
चंद लम्हों का ये खेल .............
चंद लम्हों में कोई ........
चंद लम्हों में मिलती नही यहाँ किसी को खुशियाँ II"
चंद लम्हों में छीन जाती है किसी से यहाँ दुनिया,
चंद लम्हों का ये खेल भी अज़ब होता है,
चंद लम्हों में कोई पता कोई खोता है,
चंद लम्हों में मिलती .........
चंद लम्हों में रांझा बिछडा हीर से,
चंद लम्हों में मजनूँ हारा तकदीर से,
चंद लम्हों में फ़रहाद की जाँ छीन गई,
चंद लम्हों में रोमियों की साँस थम गई,
चंद लम्हों का ये खेल..........
चंद लम्हों में ही हम क्या से क्या हुए,
चंद लम्हों में ही हम बेवफा हुए,
चंद लम्हों में ही छीन गई हमसे खुशियाँ,
चंद लम्हों में ही लुट गयी हमारी दुनिया,
चंद लम्हों में ही हम उनसे जुदा हुए,
चंद लम्हों का ये खेल .......
चंद लम्हों में ही हमें हुस्न के जलवे मिले,
चंद लम्हों में ही हमें मौत के फतवे मिले,
चंद लम्हों में मिली खुशी जिन्दगी बनाती है,
चंद लम्हों में ही किसी को तन्हा कर जाती है,
चंद लम्हों में मिली मरने की खुशी,
चंद लम्हों में जीने की आस धूमिल हुई,
चंद लम्हों का ये खेल .............
चंद लम्हों में कोई ........
चंद लम्हों में मिलती नही यहाँ किसी को खुशियाँ II"
सदस्यता लें
संदेश (Atom)